करनैलगंज/गोंडा - पूरे विश्व मे महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के खौफ के चलते जहां भारत सहित आस पड़ोस के देशों में लोग पीड़ित है व दहशत में है और इससे बचने के लिए अनेक तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं। वहीं अरसे से कस्बे के सघन बस्ती में बेखौफ खुलेआम संचालित मांस,मक्षली तथा मुर्गा की दुकानें शनिवार को प्रशासन ने बन्द करवा दिया। जिम्मेदारो की अनदेखी से तहसील मार्ग, सकरौरा चौराहा तथा सरयू डिग्री कालेज मार्ग सहित अन्य जगहों पर खुलेआम मांसाहारी पदार्थों की बिक्री काफी समय से की जा रही थी। हाल ही में भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगी पाये गये हैं।स्थिति को देखते हुये उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सतर्कता बरतने के सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिया है लखनऊ में सभी प्रतिष्ठानो को बंद करवा दिया है।वही सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चंद्रा का कहना है कि,खुले स्थानों पर माँस मक्षली जैसे पदार्थो की बिक्री से संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना रहती है ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही भयानक परिस्थितियों को जन्म दे सकती है।शनिवार को कस्बे में संचालित मांस, मक्षली तथा मुर्गा की दुकानें प्रशासन द्वारा बन्द करा दी गयी। इस अभियान में नगरपालिका की जेई पूजा शुक्ला,नायब तहसीलदार,फूड इंस्पेक्टर, कस्बा इंचार्ज रणजीत यादव,धीरेंद्र सिंह, अबरार अहमद तथा मिथलेश शामिल रहे।
Mar 21, 2020
कोरोना वायरस का खौफ,प्रशासन ने बन्द करायी माँस विक्रेताओं की दुकानें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment