Mar 21, 2020

आजाद युवा विकास फाउंडेशन ने चलाया कोरोना से बचने का अभियान।

करनैलगंज/गोण्डा - कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में आतंक मचा रखा जिसके चलते नागरिकों में खौफ है तथा कोरोना से बचाव के लिए आजाद युवा विकास फाउंडेशन के सदस्यों ने गोसाई पुरवा में जागरूकता कार्यक्रम चलाया फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षित सिंह ने बताया की फाउंडेशन के सभी सदस्य गांव में जाकर घर घर पर दस्तक देकर कोरोना वायरस से बचाव के और जनता कर्फ्यू  के बारे में  महत्वपूर्ण जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं फाउंडेशन की संरक्षक राजेश सिंह ने गांव में लोगों को कोरोना के बारे में बताया और कहा कि खासने और छीकने पर  नाक को रुमाल से ढके,  हाथों को बार - बार साबुन और पानी से धोएं , लोगों से बात करते समय एक मीटर की दूरी बनाएं  और बहुत आवश्यक ना हो तो  यात्रा ना करें  इस जागरूकता कार्यक्रम में पाटनदीन गोस्वामी , सुमित पांडेय , शुभंकर सिंह, एसके सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे |

No comments: