Feb 1, 2020

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ न पाने वाले किसान वेबसाइट द्वारा विसंगति दूर कर उठायें लाभ-डीएम।

गोण्डा - जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि कृषकों को कृषि निवेश आदि क्रय करने हेतु प्रत्येक 04 माह पर दो हजार रूपए की आंशिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद के लगभग एक लाख किसान आधार संबंधी विसंगति के कारण चौथी किश्त के लाभ से वंचित हैं। इसलिए ऐसे सभी किसान,जिन्हें चौथी किश्त नहीं मिल पायी है,वह अपने नजदीकी लोक वाणी केंद्र पर जाकर इस विसंगति का अति सीघ्र निवारण करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।शनिवार को
इस सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी देते हुये उपनिदेशक कृषि डा0 मुकुल तिवारी ने बताया कि विसंगति को दूर करने के लिए सबसे पहले ूूू.चउापेंद.हवअ.पद वेबसाइट को लॉग ऑन करने के पश्चात होम पेज पर स्थित “फार्मर कार्नर” लिंक को क्लिक करें।इसके बाद वहाँ दिख रहे पाँच विकल्पों में से “एडिट आधार फेल्योर रिकॉर्ड” पर पुनः क्लिक करें।और इसके पश्चात अपना आधार नंबर संबन्धित बॉक्स में डालकर नीचे दिख रहे कैप्चा कोड को सुसंगत बॉक्स में डालकर “सर्च” विकल्प को क्लिक करके समस्त औपचारिकताये पूरी करने के पश्चात आधार संबंधी विसंगति का निवारण कर सकते हैं।
उन्होंने किसानों को सुझाव देते हुये बताया कि आधार संबंधी विसंगति के कारण चौथी किश्त के लाभ से वंचित किसान बतायी गयी प्रक्रिया के अनुसार विसंगति का अविलंब निवारण करवाये।औऱ इस संबंध में किसी प्रकार के तकनीकी परामर्श के लिये वह अपने क्षेत्र में तैनात प्राविधिक सहायक,बीटीएम,एटीएम, लेखपाल,पंचायत सेक्रेटरी या अपने संबन्धित विकासखंड क्षेत्र के राजकीय कृषि बीज भंडार पर भी जाकर संपर्क करके उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं।

No comments: