Dec 6, 2019

गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

करनैलगंज/ गोण्डा -  

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है, शुक्रवार को प्रसव हेतु लायी गयी गर्भवती महिला की मौत हो गयी,जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये घण्टो हंगामा किया, और बाद में सूचना पर आई पुलिस ने समझा बुझाकर किसी तरह मामला शान्त कराया । 



मामला विकास खण्ड हलधरमऊ अन्तर्गत रेवारी गांव का है, जहाँ के अकबर अली अपनी पत्नी अफसरी 30 वर्ष का है। बताया गया कि अफसरी को प्रसव हेतु सीएचसी लाया गया था,लेकिन किसी कारणवश उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत से आक्रोशित परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाते हुये सीएचसी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया गया।जिससे अस्पताल में घण्टो अफरातफरी मची रही परिजन लाश को वही रखकर बवाल काटे। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी , आनन फानन में पहुँची पुलिस द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद परिजनों का समझा बुझाकर किसी तरह मामला शान्त कराया गया । 



मामले में सीएचसी के डॉ मुद्दसिर का कहना है, कि महिला का प्रारम्भिक इलाज करके उसकी स्थिति को देखते हुये बेहतर इलाज हेतु उसे गोण्डा रेफर कर दिया गया था। उसके इलाज में किसी तरह की लापरवाही नही बरती गयी है।

No comments: