परसपुर/ गोण्डा (Paraspur/Gonda)-
स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर थाना अन्तर्गत दिकौली गाँव मे खाना बनाते समय विस्फोट हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और पाँच गम्भीररूप से घायल हो गये, घटना की सूचना पाकर आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव में लगे हुये हैं।
मामला परसपुर थाना क्षेत्र के दिकौली सिंगहा गाँव मे उस समय घटी जब घर मे खाना बन रहा था तभी गैस सिलेंडर में बड़े तेज धमाका हुआ। खाना बनाते समय ब्लास्ट में अकबरी 40 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी, और पाँच लोग गम्भीररूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि, शादी ब्याह के लिये घर मे बम,पटाखे रखे हुये थे, जिससे भयानक विस्फोट हो गया और घर का एक हिस्सा भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार दुबे और थानाध्यक्ष परसपुर राम अवतार यादव मौके पर पहुँच गये। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं जारी हैं। पुलिस दल मौके पर राहत बचाव कार्य मे लगा हुआ है।
No comments:
Post a Comment