परसपुर/ गोण्डा -
स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर थाना अन्तर्गत दिकौली गाँव मे खाना बनाते समय हुये विस्फोट मामले में अब तक मॉं- बेटी को मिलाकर दो लोगों की मौत हो चुकी है, और गम्भीररूप से घायल चार लोगों का इलाज चल रहा है।
बता दें कि सोमवार सुबह परसपुर के दिकौली सिंगहा गाँव मे खाना बनाते समय हुये विस्फ़ोट में 40 वर्षीय अकबरी नामक एक महिला की झुलसकर मौत हो गयी थी और पाँच गम्भीररूप से घायल हो गये थे,जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था,बताया जा रहा है कि, धमाके में गम्भीररूप से झुलसी मृतका की बेटी ने भी इलाज के दौरान शाम को दम तोड़ दिया, जिससे माँ-बेटी को मिलाकर मामले में अब तक दो लोगो की मौत हो चुकी है। घटना के बाद अगल बगल मातम जैसा माहौल है और पूरे गाँव मे सन्नाटा छाया हुआ है। उधर घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment