Oct 8, 2019

मूर्ति विसर्जन को लेकर 2 पक्ष आमने सामने, 3 लोग घायल, गरम तेल गिरने से 1 युवक झुलसा,

गोंडा - मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद, मूर्ति और डीजे आगे पीछे करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, मारपीट में 3 लोग घायल हो गए,  गरम तेल गिरने से 1 युवक झुलस गया, 

मनकापुर दशहरा घटना
घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और मूर्पुतियों को विसर्लिजन के लिए रवाना किया, यह घटना मनकापुर कस्बे की है जो कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
मनकापुर दशहरा घटना

No comments: