वजीरगंज में चल रहे बिना मान्यता के विद्यालयों को बंद करने का जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का फरमान हवा हवाई होकर रह गया है।
नोटिस पाने के बावजूद भी विद्यालय बेखौफ संचालित किए जा रहे हैं।शिक्षा विभाग नतमस्तक होकर तमाशा देख रहा है।
जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वजीरगंज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित 30 विद्यालयों को बंद करने का नोटिस दिया था।
![]() |
| खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह |
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने वाह वाही लेने के लिए संबंधित विद्यालयों को नोटिस देते हुए संचालन बन्द करने का निर्देश दिया है। जिसमें कुछ विद्यालयों ने मान्यता के अभिलेख जमा कर दिए ।
जबकि एक दर्जन से अधिक बिना मान्यता के मांटेसरी स्कूलों को धड़ल्ले से चला रहे है। जिन विद्यालयों को बंद करने की नोटिस दी गयी है उनमें बाबा गुरुकुल एकेडमी भगोहर, ईश्वरचंद्र विद्यासागर पब्लिक स्कूल चंदहा, कृष्णा कान्वेंट स्कूल बंधवा, जुपिटर एकेडमी रामचेरापुर, अंबेडकर ज्ञान विज्ञान शिक्षण संस्थान तुर्काडीहा, एमएलएमसी इंटर कलेज माथेपुर, श्रीमती कांति पांडेय बाल शिक्षण संस्थान पयागपुर, दृग्विजय सिंह पब्लिक स्कूल डुमरियाडीह, बिना बोर्ड के वकील कुआं पर सेंट ग्लोबिन आदि शामिल है।
इन विद्यालयों के संचालक नोटिस के बावजूद भी विद्यालय धड़ल्ले से चला रहे हैं। इन विद्यालयों के संचालको की मनमानी का आलम ये है कि इनकी गाड़ियां बेखौफ बच्चों को ढो रही हैं। इसके पहले भी इन विद्यालयों को बंद करने की कई नोटिस दी गयी, किन्तु अबतक यहां एक भी विद्यालय बन्द नही कराए जा सके।
इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह ने बताया कि बिना मान्यता वाले विद्यालयों को नोटिस दी गयी है ।
फिलहाल आज तक किसी भी विद्यालय संचालक के विरुद्ध धनलोलुपता के चलते मुक़दमा नहीं करा सकीं ।

No comments:
Post a Comment