Sep 17, 2019

मा0 प्रभारी मंत्री ने किया मा0 प्रधानमंत्री के जीवन वृृत्त पर आधारित ‘‘ कहानी भारत माता के सच्चे सपूत की’’ चित्र प्रदर्शनी का उद््घाटन

मा0 प्रभारी मंत्री ने किया मा0 प्रधानमंत्री के जीवन वृृत्त पर आधारित ‘‘ कहानी भारत माता के सच्चे सपूत की’’ चित्र प्रदर्शनी का उद््घाटन




प्रभारी मंत्री ने अनाथ बच्चों के बीच केक काटकर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

जनपदवासी सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से  पाएं मुक्ति -  सिद्धार्थनाथ सिंह



प्रदेश के माननीय मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्र उद्योग श्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आज माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर इनकैन चैराहे पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम एवं प्लास्टिक वैन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात उन्होंने जीजीआईसी कालेज में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवनवृत्त पर आधारित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी ‘‘ कहानी भारत माता के सच्चे सपूत की’’ का उद््घाटन किया। तत्पश्चात विशेषदत्तक ग्रहण अभिकरण बाल गृृह शिशु पोर्टरगंज में अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनाया तथा बच्चों के बीच स्वयं उपस्थित होकर उन्होेंने उपहार व जीवनोपयोगी किट््स प्रदान किए।




                 उक्त अवसर पर अपने सम्बोधन में मा0 मंत्री जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री के रूप में प्रथम आगमन पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियाान का शुभारम्भ करनेका अवसर पर प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही ‘‘शापिंग बिना प्लास्टिक थैले के’’ जैसे हसताक्षर अभियान में गोण्डा में गोण्डा में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ है। कुछ वर्ष पूर्व 02 अक्टूबर 2014 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का जो शुभारम्भ किया गया था उसकी दूसरी कड़ी सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान है। उन्होंने प्लास्टिक से होने वाली दिक्कतों का उल्लेख करते हुए जनपदवासियों का आहवान किया कि वे सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से मुक्ति पांए और इस अभियान से अपनी पूरी क्षमता के साथ जुड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि प्लास्टिक से मुक्ति अभियान इस बात के लिए संदेश भी है कि हम खादी व जूट के थैलों का इस्तेमाल कर सकते हैं और प्लास्टिक के केमिकल से शरीर पर होने वाले नुकसानों से बच सकते हैं। उन्होंने शापिंग कपड़े के थैले में करने के लिए संकल्प हेतु हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरूआत की तथा काफी दूर तक चलकर दूकानदारों से मिलकर उनसे सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बन्द करने में पूरा सहयोग करने की अपील की।



राष्ट््ीय बालिका विद्यालय में आायोजित चित्र प्रदर्शनी के शुभारम्भ के पश्चात आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवनवृत्त से सीख लेकर अपने में लीडरशिप जगाएं। लीडर जिन्दगी के किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर सकता है। देश और समाज में बड़े-बड़े उत्तरदायित्वों के निर्वाह के साथ ही समाज की कमियां दूर करने की जिम्मेदारी भी लीडर की है। उन्होंने चित्र प्रदर्शनी के एक-एक चित्र से प्रेरणा लेने के आहवान के साथ बच्चों से अपील की कि उन्हें प्रधानमंत्री के लीडर के गुण की पूरी तरह समझ हो सकेगी।



                         मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी द्वारा जीजीआईसी कालेज के हाॅल को ठीक कराने तथा उसमें एसी लगाने के पहल की तारीफ की। समारोह में सांसद गोण्डा श्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मा0 प्रधानमंत्री जी के जीवन वृृत्त पर आधारित चित्र प्रदर्शनी से सीख लेने की अपील करते हुए सभी के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने बच्चों से अहावना किया कि वे जीवन में बड़ा उद््देश्य लेकर चलें। इसके साथ ही विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं के विकास में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह को आयुक्त देवीपाटन मण्डल, जिलाध्यक्ष पीयूष सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।



माननीय मंत्री जी पोर्टरगंज स्थित विशेषदत्तक ग्रहण अभिकरण व बाल गृह में अनाथ बच्चों के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर एक-एक बच्चों को स्वयं उनके पास जाकर पुष्प, उपहार एवं जीवनोपयोगी किट््स प्रदान किए तथा उनका हाल चाल पूछते हुए अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन उपेन्द्र श्रीवास्तव ने किया



              इन समारोहों में आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार, डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र डा0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, सीडीओ आशीष कुमार, एडीएम रत्नाकर मिश्र, एएसपी महेन्द्र कुमार, डीपीओ जयदीप सिंह, सीओ सिटी कृृपा शंकर, के0के0 श्रीवास्तव, सूर्य नरायन तिवारी, रंजन शर्मा, अमर किशोर कश्यप बमबम, आशीष त्रिपाठी, अनुपम मिश्र, विष्णु शुक्ला दीपक अग्रवाल, मनोज तिवारी, अनिल पासवान सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे

इसे भी पढ़े
















No comments: