Dec 30, 2025

फ्लैट में घुसीं तीन संदिग्ध महिलाएं, खटखटा कर खुलवाए दरवाजे, नशीले स्प्रे का किया छिड़काव

लखनऊ - थाना चौकक्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में संदिग्ध महिलाओं ने फ्लैट में पहुंचकर नशीला स्प्रे छिड़क दिया, आरोप है कि फ्लैट में घुसकर नशीला स्प्रे छिड़कने वाली तीन महिलाएं थीं। अलग-अलग फ्लैटों में दरवाजा खटखटाकर महिलाओं ने स्प्रे का छिड़काव कर दिया। जानकारी होने पर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लोगों ने महिलाओं को रोकने की कोशिश की, भीड़ बढ़ती देख 2 महिलाएं फरार हो गईं जबकि एक महिला को स्थानीय लोगों ने मौके से पकड़ लिया। पूछताक्ष में महिला ने पागल होने का नाटक किया, घटना का वीडियो भी वायरल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच - पड़ताल कर रही है। लोगों को आशंका है कि महिलाओं का गिरोह बड़ा रहा होगा और लूटपाट के इरादे से आई होंगीं।

No comments: