थाना फखरपुर में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच /फखरपुर,शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध और अपराधियों की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बहराइच के कड़े निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी कैसरगंज धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना फखरपुर प्रभारी संजीव चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्तराम (पिता महेश), उम्र लगभग 59 वर्ष, निवासी बेलहरी तथा जाहिद अली (पिता शहीद), उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम जोगुन पुरवा, थाना फखरपुर, बहराइच शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी:उपनिरीक्षक मानिकराज यादव उपनिरीक्षक सूर्यकान्त चौबे कांस्टेबल शशिकांत गुप्ता यह कार्रवाई क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

No comments:
Post a Comment