गोण्डा - पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने महाप्रबन्धक से मिलकर रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों समेत रेल गाड़ियों के संचालन एवं सुविधाओं के परिपेक्ष्य में अवगत कराया। भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना काल से बन्द गोण्डा से लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन का संचालन अविलम्ब शुरू किये जाने, गोण्डा से नई दिल्ली एवं नई दिल्ली से गोण्डा तथा गोण्डा जंक्शन से मुम्बई एवं मुम्बई से गोण्डा तक, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने, गोण्डा अयोध्या धाम से मनकापुर एवं मनकापुर से अयोध्या धाम तथा इलाहाबाद से मनकापुर एवं मनकापुर से इलाहाबाद चलने वाली सरयू साकेत एक्सप्रेस का विस्तार गोण्डा तक किये जाने, 19716/19715 गोमतीनगर से जयपुर एवं जयपुर से गोमती नगर तक संचालित होने वाली मेल एक्सप्रेस का विस्तार गोण्डा जंक्शन तक किये जाने, अधिवक्ताओं, व्यापारियों छात्रों एवं युवाओं, कर्मचारियों की सुविधा के लिए गोण्डा कचेहरी रेलवे स्टेशन पर बाघ एवं आम्रपाली ट्रेन का ठहराव किये जाने, गोण्डा जंक्शन पर दिव्यांग एवं वृद्धजनों की सुविधा हेतु बैट्री रिक्शा उपलब्ध कराए जाने, गोण्डा कचेहरी रेलवे स्टेशन का नाम शहीद राजेन्द्र लाहिड़ी के नाम किये जाने, रेलवे कर्मचारियों के लिए निर्मित 1700 आवासीय स्थल का पुर्निर्माण कराये जाने, गोण्डा, करनैलगंज, इटियाथोक, मोतीगंज, मसकनवां, बभनान, झारखण्डी समेत स्थानों पर रेल आवासों एवं रेलवे की जमीनों पर अवैध कब्जेदारों को हटाकर कार्यवाही किये जाने, माल गोदाम पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म का निर्माण शुरू कराये जाने, निर्माणाधीन अधूरे वाशिंग पिट लाइन को निर्मित कराए जाने, गोण्डा बलरामपुर मार्ग पर स्थित बड़गांव रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराये जाने समेत तमाम बिन्दुओं के सम्बन्ध में परिपत्र देकर कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया है। महाप्रबन्धक से मिलते समय भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अमित वर्मा, महेन्द्र कुमार, दिनेश ओझा, शैलेन्द्र उपाध्याय, दानिश, कृष्ण कुमार, अफजल, देवेन्द्र, समेत कई लोग शामिल थे। इस दौरान महाप्रबन्धक ने जन समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वस्त किया।
Nov 19, 2025
ट्रेन संचालन व यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल महाप्रबंधक से मिले भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment