Nov 19, 2025

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सूर्य प्रताप शाही

 सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सूर्य प्रताप शाही

बरखुरद्वारापुर चौराहे पर जलपान के बाद देवलखा के लिए रवाना हुई यात्रा, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

कैसरगंज (बहराइच)।सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को विधानसभा स्तर पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में जनपद में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ नेता आदरणीय सूर्य प्रताप शाही का भाजपा कार्यालय कैसरगंज में जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने पुष्पमालाओं से अभिवादन किया।यात्रा पावर ट्रैक्टर एजेंसी, बरखुरद्वारापुर चौराहे पर पहुंची, जहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए राहुल वर्मा के नेतृत्व में सुसज्जित जलपान का प्रबंध किया गया। इसके बाद तिरंगा यात्रा देवलखा की ओर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आगे बढ़ गई।कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाले प्रमुख व्यक्तियों में विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह रैकवार, भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख संदीप कुमार सिंह बिसेन, सुवेद वर्मा, बृजेश कुमार सिंह, शिवानंद सिंह, शिव सहाय सिंह (मुनीम ), नीरज श्रीवास्तव, अनिल कुमार वर्मा, बाल कुमार मौर्य, मनोहर लाल एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय गजाधरपूर, चंद्र प्रकाश सिंह राम सतीश वर्मा आदि की उपस्थिति प्रमुख रही।मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और आमजन में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह और जोश दिखाई पड़ा।

No comments: