करनैलगंज/ गोण्डा - शुक्रवार की शाम तहसील क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक एक घर के अंदर करीब 10 फुट लंबा विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखते ही परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गये। ग्रामीणों द्वारा तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची टीम ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया। अचानक घर के भीतर अजगर घुसने की घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। फिलहाल वन विभाग अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की तैयारी में जुटा है।
Nov 21, 2025
घर में निकला 10 फुट का विशालकाय अजगर, चीख-पुकार के बाद गांव में मचा हड़कंप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment