Oct 17, 2025

मेडिकल कॉलेज बहराइच में सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट (CSSD) का शुभारंभ

 मेडिकल कॉलेज बहराइच में सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट (CSSD) का शुभारंभ

 बहराइच -मेडिकल कॉलेज बहराइच में गुरुवार को सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट (CSSD) का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अत्याधुनिक विभाग की स्थापना से अस्पताल के सभी शल्य उपकरण, ड्रेसिंग और अन्य चिकित्सकीय सामग्रियों को वैज्ञानिक रूप से कीटाणुरहित रखकर मरीजों को अधिक सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री ने किया। उन्होंने कहा कि CSSD का शुभारंभ अस्पताल के इंफेक्शन कंट्रोल सिस्टम को और सुदृढ़ करेगा। यह सुविधा विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थानों के अनुरूप है और इससे ऑपरेशन थिएटर व विभिन्न वार्डों में संक्रमण का जोखिम काफी कम होगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का उद्देश्य मरीजों को सुरक्षित, आधुनिक और मानक अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस नए विभाग के माध्यम से सभी चिकित्सकीय उपकरणों की स्वचालित सफाई, पैकेजिंग और स्टेरिलाइजेशन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी, जिससे संक्रमण की संभावना न्यूनतम रहेगी और समय की भी बचत होगी।कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य डॉ. मलिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, मीडिया इंचार्ज डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. राजेंद्र शुक्ला, हॉस्पिटल मैनेजर रिज़वान सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने CSSD विभाग का निरीक्षण कर तकनीकी व्यवस्थाओं की सराहना की और इसे मेडिकल कॉलेज के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


No comments: