Oct 10, 2025

वोट चोर गद्दी छोड़ मुद्दे पर काग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों के साथ की अहम बैठक

गोण्डा - जिला कांग्रेस कार्यालय सभागार में विभिन्न विषयों पर कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों की एक विशेष बैठक जिसमें वोट चोर गद्दी छोड़ मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान और संगठन सृजन अभियान के तहत मंडल और बूथ कमेटियों के गठन को लेकर जिलाध्यक्ष/पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने कहा राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के निर्देशानुसार 25 नवंबर तक हर हाल में सभी ब्लाकों में बूथ कमेटियों का गठन कर प्रदेश कमेटी तक सूचना भेजनी है जिनका गठन नहीं होगा उन्हें अपना पद छोड़ना होगा।
इसी क्रम में दूसरे टास्क वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत के लोगों को हस्ताक्षर से जोड़ना है इसके लिए सभी जिला पदाधिकारी और ब्लॉक अध्यक्षों की जिम्मेदारी दी गई।
 बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र, पूर्व एआईसीसी सदस्य हनुमान प्रसाद, शिव कुमार दूबे,श्री मती संतोष ओझा एडवोकेट, निशांत सिंह विशेन, अविनाश मिश्रा, राजेश सिंह,इरशाद खान , केटी तिवारी, अवधेश दूबे, पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, सेवादल अध्यक्ष प्रद्युम्न शुक्ला युवा कांग्रेस के अभिषेक तिवारी एडवोकेट अरुण गौतम, महबूब अहमद एडवोकेट जितेश शर्मा, राम बुझारत वर्मा, ध्रुव कुमार तिवारी, डॉ सलाम,अर्जुन वर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, जगदीश यादव,राज बहादुर सिंह, धर्मराज सिंह, राकेश राणा, शकील अहमद, पंचम राम,चंद्र भूषण पाण्डेय, शाहिदा अंजुम, निशा खातून,लाल बहादुर कन्नौजिया , अवसार अहमद शिव प्रताप शुक्ला, वादी यादव,दीप मिश्रा , संतोष सिंह, अनिल कन्नौजिया, शहजाद, राजेंद्र भारती, देव प्रकाश पांडेय, नंद किशोर तिवारी, मुन्ना चौहान, राज कुमार तिवारी , महेंद्र द्विवेदी, विनोद वर्मा, जावेद मारूफ, इश्तियाक अहमद , शमशाद, सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

No comments: