Oct 16, 2025

लारी में मां का इलाज कराने आए युवक का मोबाइल लेकर युवती फरार, खाते से उड़ाये साढ़े पांच लाख

लखनऊ: राजधानी स्थित लारी अस्पताल में युवती की मदद करना युवक को बहुत ही भारी पड़ गया, मां का इलाज कराने गए युवक को साढ़े पांच लाख का चूना लगाते हुए युवती नौ दो ग्यारह हो गई। आरोप है कि युवती ने बात करने के बहाने युवक से फोन ले लिया और देखते ही देखते अपने साथी के साथ बाइक से फुर्र हो गई। इस दौरान युवक के खाते से साढ़े 5 लाख रुपये उड़ा दिए,पीड़ित युवक सुनील अपनी मां का इलाज कराने लारी अस्पताल आया था, जहां मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर दो के पास युवती ने चकमा देकर निकल गई। घटना से आहत पीड़ित सुनील द्वारा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, चौक थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच - पड़ताल शुरू की। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

No comments: