लखनऊ - चारबाग रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में उस वक्त हंगामा मच गया जब टीटीई दिवाकर मिश्र महिलाओं से सीट खाली कराने लगे। आरोप है कि महिलाओं ने टीटीई की शर्ट फाड़ दी, नाराजगी व्यक्त करते हुए टीटीई के मुंह पर चाय भी फेंक दी, इस बीच मारपीट में सोने की चेन भी टूट गई। ट्रेन हावड़ा से हरिद्वार जा रही थी, तभी सीट पर अनाधिकृत सवारियों की शिकायत मिली थी। मामले में टीटीई द्वारा GRP चारबाग में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने आरोपी महिलाओं की पहचान शुरू कर दी है।
Oct 17, 2025
सीट खाली कराने गए टीटीई की महिलाओं ने फाड़ी शर्ट, मुंह पर फेंकी गर्म चाय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment