दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत अयोध्या मार्ग पर बड़े मालवाहक वाहनों के आवागमन के संबंध में रूट डायवर्जन
आगामी दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात सुगमता बनाए रखने के लिए दिनांक 18.10.2025 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 20.10.2025 तक कार्यक्रम / भीड़ समाप्ति तक बड़े मालवाहक वाहनों (ट्रक, डी०सी०एम०, ट्रैक्टर आदि) हेतु गोण्डा-अयोध्या मार्ग पर निम्नवत रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा—
1. जनपद बस्ती की ओर से आने वाले ऐसे वाहन जिन्हें अयोध्या के रास्ते लखनऊ की ओर जाना है, वे लोलपुर चौराहा से कटरा तिराहा होते हुए कोल्हमपुर–मनकापुर अथवा कटी तिराहा–तरबगंज–कर्नलगंज मार्ग से होकर लखनऊ जा सकेंगे।
2. ऐसे वाहन जिन्हें गोरखपुर / बस्ती की ओर जाना है, वे लोलपुर मार्ग से बस्ती–गोरखपुर जा सकते हैं अथवा नवाबगंज के कटी तिराहा से कोल्हमपुर–मनकापुर मार्ग होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
सभी वाहन चालक एवं परिवहन संचालकों से अनुरोध है कि उपरोक्त रूट डायवर्जन का पालन करें एवं वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment