जनपद में हर्षाेल्लास पूर्वक मनायी गई बाल्मीकि जयन्ती
बहराइच । जनपद में महर्षि बाल्मीकि जयन्ती हर्षाेल्लास के साथ मनायी गई। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद बहराइच के तत्वावधान में जनपद में स्थित बाल्मीकि मन्दिरों, श्री राम व श्री हनुमान तथा रामायण से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों/मन्दिरों पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ-साथ महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित विश्व प्रसिद्ध कालजयी कृत रामायण महाकाव्य के सामाजिक मूल्यों, मानव मूल्यों एवं राष्ट्र मूल्यों विषयक भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा मन्दिरों पर बाल्मीकि रामायण पाठ एवं भजन आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। सांस्कृतिक विभाग की ओर से भेजे गये सांस्कृतिक दलों दुर्गमेश्वरी सेवा संस्थान, राम शंकर मौर्या एण्ड पार्टी तथा कमलेश व सन्तोष पाण्डेय एण्ड पार्टी द्वारा भक्तिमय कार्यक्रम की प्रस्तृति की गई। महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर बड़ीहाट व बेड़नापुर स्थित बाल्मीकि मन्दिर, मरी माता मन्दिर, गुल्लाबीर माता मन्दिर, श्री बालाजी हनुमान मन्दिर लीलापुरवा दहौरा, हनुमान मन्दिर कोट बाज़ार, बैरिया मन्दिर पुलिस लाईन, ब्लाक गेट के सम्मुख रामलीला मैदान, बाल्मीकि मन्दिर नानपारा, हुज़ूरपुर स्थित हनुमान मन्दिर व बाल्मीकि मन्दिर, रामलीला मैदान के निकट रिसिया बाज़ार, हनुमान मन्दिर बेरिया खलीलपुर, समयमाता मन्दिर लक्ष्मनपुर मटेही व अष्टभुजा मन्दिर नानपारा देहात, जंगलीनाथ मन्दिर शिवपुर, मंगलीनाथ मन्दिर रामनगर सेमरा, परमहंस कुट्टी बाबागंज, बाल्मीकि मन्दिर जरवल कस्बा, राम जानकी मन्दिर महराजगंज महसी, बागेश्वर मन्दिर तालाब बघेल, सोमनाथ मन्दिर अमादापुर, रामजानकी मन्दिर विशेश्वरगंज, कैलाशनाथ मन्दिर गंगवल, शिव मन्दिर ग्राम पंचायत सोहनी व देवी मन्दिर कारीकोट सहित अन्य मन्दिरों पर विविध आयोजन किये गये जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment