Oct 17, 2025

सीएफओ दफ्तर में विजिलेंस की छापेमारी, दबोचा गया रिश्वतखोर बाबू

लखनऊ - चंदौली के मुगलसराय स्थित सीएफओ कार्यालय में विजिलेंस टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया,फायर ब्रिगेड के मुंशी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जैसे ही विजिलेंस टीम ने मुंशी राजकमल को गिरफ्तार किया पूरे दफ्तर में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने भागने की भी कोशिश की लेकिन टीम ने दबोच लिया। एनओसी जारी करने के नाम पर अवैध वसूली करने की वाराणसी विजिलेंस टीम को सूचना मिली थी जिसे संज्ञान में लेते हुए टीम ने छापेमारी की।


No comments: