गोण्डा - शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद गोण्डा में “रन फॉर यूनिटी  (Run for Unity)” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद में राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं समरसता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अम्बेडकर चौराहा से हरी झंडी दिखाकर किया गया। हरी झंडी दिखाते ही उपस्थित जनपदीय पुलिलस के 600 महिला/पुरूष  पुलिस कर्मचारीगण व स्कूली छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत होकर मैराथन दौड़ प्रतिभाग किया। मैराथन दौड़ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुलिस लाइन गोण्डा स्थित राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देश्यीय हॉल में समाप्त हुई। वहाँ पहुंचने पर पी०ए०सी० बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति की धुनें प्रस्तुत की गईं, जिससे समूचा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। बहुद्देशीय हाल में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में सभी अधिकारी/कर्मचारीगण एकत्र हुए, जहाँ पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा श्री अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात् पुलिस महानिरीक्षक द्वारा राष्ट्रीय एकता संकल्प पढ़ा गया, जिसे उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण ने एक स्वर में दोहराया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बताया गया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी द्वारा स्वतंत्र भारत के एकीकरण में जो अद्वितीय योगदान दिया गया, वह सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सर्वाेपरि रखना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा भी सभी को एकता और देशसेवा का संकल्प दिलाया गया तथा बताया कि “रन फॉर यूनिटी” जैसे आयोजन से समाज में राष्ट्रीय एकता, सद्भावना और अनुशासन का संदेश प्रसारित होता है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यलय में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल  के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा उपस्थित पुलिस कर्मियो को राष्ट्रीय एकता संकल्प पढ़ाया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा  क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment