पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बहराइच पुलिस की बड़ी कार्रवाई07 वारंटी और 06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच, 08 अक्टूबर 2025 – पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत जनपद पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जिले भर में की गई कार्यवाही में कुल 07 वारंटी और 06 वांछित/अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारीथाना हरदी पुलिसतेजी लोध पुत्र चुरई, निवासी बग्गर दा0 सिसैय्या चूरामणि, थाना हरदी – अपराध संख्या 108/011, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट।जनकलाल पुत्र पहलवान, निवासी महेशपुवा दा0 लखनापुर, थाना हरदी – अपराध संख्या 25/07, धारा 323, 504, 506 भा0द0वि0।थाना कैसरगंज पुलिसअजीज पुत्र बकरीदी, निवासी हैदरपुर नौबस्ता – अपराध संख्या 272/2022, धारा 323, 504, 506, 452, 427 भा0द0वि0।थाना रिसिया पुलिसदिनेश पुत्र राम समुझ, निवासी बरई बिलासा – अपराध संख्या 238/21, धारा 138 वि0अधि0, दाण्डिक वाद संख्या 598/24।थाना खैरीघाट पुलिसजीवन लाल पुत्र फेरू लाल, निवासी बकैना – अपराध संख्या 1575/15, धारा 147, 427, 323, 504, 506 भा0द0वि0।किशोरी लाल पुत्र बाबू राम, निवासी मुड़खलिया – अपराध संख्या 485/07, धारा 324, 323, 504, 506 भा0द0वि0।लवकुश पुत्र निशोके उर्फ अशोक, निवासी छोटा चकदहा – अपराध संख्या 264/19, धारा 323, 504, 506 भा0द0वि0।वांछित/अभियुक्तों की गिरफ्तारीथाना हरदी पुलिसकृष्णकान्त पुत्र गंगाराम, निवासी सिकन्दरपुर – अपराध संख्या 286/2025, धारा 137(2), 351(3) बीएनएस व 16/17 पाक्सो एक्ट।थाना खैरीघाट पुलिसप्रीत कुमार पुत्र शिवलाल भुजवा, निवासी थैलिया – अपराध संख्या 31/2025, धारा 193, 467, 468, 471, 120बी भा0द0वि0।थाना पयागपुर पुलिसगामा शर्मा पुत्र रामतेज शर्मा, निवासी परसिया दपौली – अपराध संख्या 308/2025, धारा 65(1), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 3/4(2) पाक्सो एक्ट।आबकारी एवं अन्य अधिनियमों के अंतर्गत कार्यवाहीथाना कोतवाली मुर्तिहा पुलिसमुकेश पुत्र शिवराम, निवासी बोझिया – अपराध संख्या 228/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम, 20 लीटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार।राजेन्द्र पुत्र भीमल, निवासी त्रिमुहानी हरखापुर – अपराध संख्या 229/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम, 10 लीटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार।संजीत पुत्र सुरेश कुमार, निवासी प्रेमनगर – अपराध संख्या 230/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम, 10 लीटर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार।
No comments:
Post a Comment