लखनऊ - अवैध धर्मांतरण मामले में नया अध्याय जुड़ गया है, जांच एजेंसी को छांगुर के तुर्किये की कंपनी से फंडिंग के सबूत मिले हैं। जांच एजेंसियों ने फंडिंग का बड़ा खुलासा करते हुए शेल कंपनी के जरिए इस्लामिक संगठनों से हो रही फंडिंग को उजागर किया।
नवीन सेहरा जो कि छांगुर का करीबी है वह इस कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है। साल में 5 से 6 लाख तक कमाने वाले नवीन के विदेशी खातों में 2 साल में 20 करोड़ ट्रांसफर हुआ। एसटीएफ व एटीएस अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट की जांच में जुटी हुई है। जांच के दौरान सामने आया कि नवीन ने यूएई में 5 कंपनियां खोली थीं,कंपनियों के कई बैंक खाते भी खोले गए थे,एक खाता शारजाह स्थित स्विस बैंक में भी पाया गया है,कंपनियां खुलते ही खातों में करोड़ों रुपए आने लगे।
No comments:
Post a Comment