गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खोड़ारे पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 222/2025 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बीएनएस थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार विश्वकर्मा S/O श्री राम दयाल विश्वकर्मा को गौरा चौकी सादुल्लानगर मार्ग से दौलतपुर माफी जाने वाले मार्ग पर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ई-रिक्शा की 04 अदद बैट्री, चोरी में प्रयुक्त एक अदद ई-रिक्शा बरामद किया गया।
बीते 16अगस्त को अवधेश कुमार पुत्र अम्बिका प्रसाद निवासी बनगवा थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि चौकी गौरा बाजार के पास उनकी आनन्द आटो पार्ट्स ई-रिक्शा की दुकान है दिनांक 12.08.2025 को प्रार्थी दुकान बंद करके घर चला गया, अगले दिन सुबह दुकान खोली तो देखा कि दुकान के अन्दर खड़े नये ई-रिक्शा की 04 बैट्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई हैं। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 222/2025 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा चोरी गये माल व अभियुक्त की गिरफ्तारी के अथक प्रयास के उपरान्त आज दिनांक 17.08.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त राजकुमार विश्वकर्मा S/O श्री राम दयाल विश्वकर्मा को चोरी के ई-रिक्शा की 04 अदद बैट्री व चोरी में प्रयुक्त एक अदद ई-रिक्शा के साथ गौरा चौकी सादुल्लानगर मार्ग से दौलतपुर माफी जाने वाले मार्ग पर मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment