Jul 1, 2025

बालश्रम रोकने के लिए होटलों, दुकानों पर चलाया गया चेकिंग अभियान



आज दिनांक 01.07.2025 को शासन द्वारा बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के कुशल मार्गदर्शन में थाना एएचटी टीम द्वारा शहर क्षेत्र में संचालित दुकानों, होटलों की चेकिंग की गई। अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे मे दुकानदारों को अवगत कराया। अभियान के 02 बच्चों से बाल श्रम करते हुए पाए गए 01 नियोजक के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा निरीक्षण टिप्पणी करती गई एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम ना कराये यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो थाना ए0एच0टी0 प्रभारी के द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसी क्रम में अभियान के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला एवं बच्चों को जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया तथा अभियान के दौरान लोगों को विभिन्न टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (महिला सहायता), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड लाइन), 102/108 (एम्बुलेंस सेवाएं) 1930 (साइबर हेल्पलाइन) सम्मिलित हैं।
एएचटी (AHTU) प्रभारी द्वारा लोगों से अपील की गई कि वे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें तथा यदि कहीं चाय की दुकान, होटल, ढाबा आदि पर बच्चे काम करते दिखें तो तुरंत कार्रवाई हेतु चाइल्ड लाइन (1098) या 112 जैसे नंबरों पर सूचना दें। जनपद पुलिस समाज में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निरंतर संकल्पबद्ध है एवं इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।

No comments: