Jul 1, 2025

सीडीओ ने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन का किया निरीक्षण

अव्यवस्थाओं के लिए सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई के दिये निर्देश


बहराइच । जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने, आंगनबाडी केन्द्रो व पंचायत भवन के प्रतिदिन खुलने आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा सोमवार को विकास खण्ड-तेजवापुर की ग्राम पंचायत-आदिलपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के समय सभी अध्यापक उपस्थिति थे किन्तु छात्र संख्या काफी कम थी। कक्षा 06, 07 व 08 को मिलाकर लगभग 15 बच्चे ही उपस्थित थे। आगंनबाडी केन्द्र खुला था जिसमें सहायिका उपस्थित थी कार्यकत्री बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई। पंचायत भवन देखने से लगा कि पंचायत भवन कभी नही खुलता है। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन बन्द मिलने का कड़ा संज्ञान लेते हुए सीडीओ श्री चन्द्र ने मौके से ही जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत सहायक के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए सहायक विकास अधिकारी (पं.) व ग्राम पंचायत सचिव का भी उत्तरदायित्व निर्धारित करें। जबकि स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी सम्बन्धित के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

                 

No comments: