Jul 1, 2025

गृह अनुदान के रूप में 07 व्यक्तियों के खातों में भेजे गये रू. 8.40 लाख

 गृह अनुदान के रूप में 07 व्यक्तियों के खातों में भेजे गये रू. 8.40 लाख

बहराइच । उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि वर्ष 2025-26 अन्तर्गत तहसील महसी की ग्राम पंचायत जानकीनगर में घाघरा नदी की कटान से पक्के मकान क्षतिग्रस्त होने पर 30 जून 2025 तक जानकी नगर निवासी रामनरेश व रामकुमार पुत्रगण प्रभु, श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी प्रभु, बालकराम पुत्र भरोसे, दिनेश पुत्र गुल्ले, श्रीमती जिनकी पत्नी श्रीराम, शत्रोहन पुत्र श्रीराम के बैंक खातों में प्रति पीड़ित रू. 1.20 लाख की दर से कुल रू. 8.40 लाख की धनराशि गृह अनुदान के रूप में अन्तरित की गई है। 

                      

No comments: