Jul 8, 2025

वृक्षारोपण के लिए नामित नोडल अधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक

 वृक्षारोपण के लिए नामित नोडल अधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक

बहराइच । वित्तीय वर्ष 2025-26 अन्तर्गत वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2025 को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप उ.प्र. शासन रणवीर प्रसाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराएं जाने हेतु गडढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता, उठान तथा सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रोपित किये जाने वाले पौधों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के व्यापक प्रबन्ध किये जाएं। नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि मात्र लक्ष्य तक ही सीमित न रहें, विभागीय परिसम्पत्तियों में यदि पर्याप्त स्थान उपलब्ध है और वह स्थान पौधरोपण के लिए उपयुक्त है तो लक्ष्य से अधिक पौधे रोपित कराने का प्रयास करें।नोडल अधिकारी श्री प्रसाद ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व एवं प्रयास से उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव अब जन आन्दोलन का स्वरूप ले चुका हैं। श्री प्रसाद ने जिला प्रशासन को सुझाव दिया की अगले वर्ष जिन विभागों के पौधों की जीवंता अधिक हो उन्हें पुरस्कृत किया जाय। पौधों के प्रजातियों के चयन के लिए सुझाव दिया की रोपे जाने वाले पौधों के भविष्य की उपयोगिता का भी ध्यान रखा जाय। नोडल अधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिया की वैराजों आदि पर उपलब्ध उपयुक्त भूमि पर फलदार पौधे रोपित किये जायें ताकि वैराजो के देख-रेख के लिए भविष्य में अतरिक्त आय का श्रोत बन सके।  नोडल अधिकारी श्री प्रसाद ने अन्य विभागों को भी निर्देशित किया कि ऐसे प्रजातियों का चयन करे जो भविष्य में विभाग के लिए उपयोगी एवं आय के श्रोत का साधन बन सके। नोडल अधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया की पौधरोपण के लिए चिन्हित स्थलों का जिम्मेदार अधिकारी स्वयं भ्रमण कर की गयी तैयारियों से संतुष्ट हो लें। प्राविधिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिये गये की अपने संस्थानों के मुख्य द्वार पर एक सप्ताह में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करें ताकि रोपे गये पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बैठक के अन्त में डीएम ने श्री प्रसाद को ओडीओपी निर्मित स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि वर्षाकाल 2025 में जिले को 79 लाख 56 हज़ार 796 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीएम ने बताया वन प्रभाग बहराइच को 20 लाख 88 हज़ार 370 व कतर्नियाघाट को 9 लाख 52 हज़ार 224 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जबकि 25 अन्य लक्षित विभागों द्वारा 49 लाख 16 हज़ार 202 पौधों का रोपण किया जाएगा। डीएम ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप जिले में मृदा कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पौध उठान के साथ रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है।डीएम ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर विशिष्ट वन अन्तर्गत त्रिवेणी वन (पीपल, बरगद), अटल वन (स्थानीय प्रजातियां), ऑक्सी वन (पीपल, नीम), शौर्य वन (छितवन, पाकड़) गोपाल वन (छायादार व चारा प्रजाति), खाद्य वन (आम, अमरूद, जामुन व आवला), ग्राम वन (सागौन, कचनार व सिरस) मित्र वन (शीशम, आम, छितवन) शक्ति वन  (सागौन, सिरस व जामुन) युवा वन ( जामुन, सिरस व सागौन) बाल वन (आम, अमरूद व जामुन) रक्षाबंधन वाटिका (सागौन, सिरस, जामुन व अर्जुन), एक पेड़ मॉ के नाम (आम, कटहल, ऑवला व शहजन) तथा आद्र भूमि संरक्षण (जामुन, अर्जुन) वन में अलग-अलग प्रजातियों के पौध रोपित किये जायेंगे। बैठक का संचालन करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि विभागों के लक्ष्य के अनुसार जनपद में वन, उद्यान एवं रेशम विभाग की नर्सियों से पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है। उन्होनें बताया कि जिला मुख्यालय पर विकास भवन में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है जिसमें सम्बन्धित विभागों के कार्मिक भी मौजूद रहेगें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, डीएफओ कतर्नियाघाट सूरज, डीडीओ राज कुमार, एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

No comments: