गोण्डा 01 जुलाई - आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर “एक पेड़ मां के नाम 2.0” वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयुक्त ने लोगों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़ें और अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, “एक पेड़ मां के नाम लगाना न सिर्फ एक भावनात्मक पहल है, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।”
*सात जुलाई तक गोंडा में चलेगा वृहद अभियान*
*वन महोत्सव' कार्यक्रम* 1 जुलाई से शुरू होकर 7 जुलाई तक चलेगा, जिसके दौरान पूरे मण्डल में विभिन्न स्थानों पर सघन वृक्षारोपण गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसमें स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थान और ग्राम पंचायतें शामिल होंगी।
No comments:
Post a Comment