May 2, 2025

शव लेकर जा रही एंबुलेंस डीसीएम से टकराई, 3 गंभीर रेफर

 

कर्नलगंज: शव लेकर जा रही एंबुलेंस डीसीएम से टकराई, पुलिस मौके पर 


करनैलगंज/गोण्डा -स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज - नवाबगंज हाइवे स्थित गोनई गोसाईं पुरवा के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर एक डीसीएम से टकरा गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मिली जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस लुधियाना से शव लेकर वजीरगंज जा रही थी बाबागंज चौराहे से कुछ दूरी पर गोनई गोसाईं पुरवा के पास यह हादसा हो गया । दुर्घटना में राहुल चौहान, मोहित चौहान निवासी वजीरगंज तथा लुधियाना निवासी परमेंद्र सिंह घायल हो गए। सभी घायलाें को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया गया।

No comments: