डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
![]() |
बहराइच । बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन व विद्यालयों के सतत् पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के उद्देश्य से विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यून उपस्थिति वाले विद्यालयों को चिन्हित कर कम संख्या में छात्रों की उपस्थिति का कारण पता कर समस्या का समाधान कराएं। डीएम ने निर्देश दिया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, मिड-डे-मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले तथा बच्चों की उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। डी.बी.टी. की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं का आधार सीड कराते हुये सभी बच्चों को लाभान्वित किया जाय। डीएम ने कहा कि आधार सीडिंग का कार्य मासान्त दिसम्बर तक अनिवार्य से पूर्ण कर लिया जाय। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाकार्पण कराकर उन्हें जनोपयोग में लाया जाय।डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत् समस्त दिव्यांग छात्र-छात्राओं का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाय ताकि निःशक्त बच्चें सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित हो सकें। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कनेक्शन विहीन विद्यालयों में कनेक्शन एवं विद्यालयों के ऊपर से गुज़रने वाले हाई टेंशन लाईनों हटाये जाने हेतु अविलम्ब प्राक्लन उपलब्ध करायें। जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालय निरीक्षण की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि निर्धारित मानक के अनुसार क्वालिटी बेस्ड निरीक्षण किया जाय तथा विद्यालयों की व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी ली जाय। आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आई.डी. सृजन किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयों से अभिभावक की सहमति प्राप्त करते हुए यू-डायस पोर्टल के माध्यम से अपार आई.डी. जनरेट की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अध्ययनरत् 6-14 वर्ष के सभी बच्चों की अपार आई.डी. का कार्य 15 दिवस में पूर्ण कर लिया जाय। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि शीघ्रताशीघ्र के.जी.बी.वी. के निर्माणाधीन भवनों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करा लिया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, डीडीओ राज कुमार, सीएमओ डॉ संजय कुमार, बीएसए आशीष कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह, जिला अल्प संख्यक अधिकारी संजय मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment