Jul 24, 2024

ब्राह्मण संगठन के पूर्व अध्यक्ष को मोबाइल पर जानमाल की धमकी

 ब्राह्मण संगठन के पूर्व अध्यक्ष को मोबाइल पर जानमाल की धमकी

काल करने वाला खुद को बता रहा हैं सीबीआई अधिकारी

पीड़ित ने एसपी को मोबाइल नम्बर नामजद कर दी तहरीर

बहराइच। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पूर्व अध्यक्ष को रविवार रात उनके मोबाइल फोन पर काल की। उधर से अपने आप को सीबीआई लखनऊ ब्रांच में तैनात अधिकारी बता धमकाया गया। इतना ही नही आरोप है कि जानमाल तक की धमकी दे दी गई। खौफजदा युवक ने एसपी को मोबाइल नम्बर नामजद करते हुए तहरीर दी है। देहात कोतवाली के रायपुर राजा निवासी विवेक शुक्ला ने एसपी को दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि रविवार रात में उनके मोबाइल पर काल आई। रिसीव किए जाने पर उधर से सीबीआई लखनऊ ब्रांच में आईपीएस अफसर बताते हुए धमकाया गया कि उसे जान से मार देगा। धमकी भरी काल को उन्होने काफी गंभीरता से लिया। पीड़ित ने कहा कि कोई आईपीएस अधिकारी इस प्रकार बात नही करते। पूर्व में भी उन पर हमले हुए है। इसलिए मोबाइल नम्बर नामजद कर एसपी को तहरीर दी गई है।

No comments: