Jul 12, 2024

पेशी पर आया कैदी फरार, मचा हडकंप

 


लखनऊ - वजीरगंज थानाक्षेत्र के जिला कोर्ट पर आया कैदी सलमान फरार हो गया, जेल से पुलिस अभिरक्षा में कैदी कोर्ट लाया गया था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार अभियुक्त गैंगस्टर,डकैती,चोरी के मामलों में जेल में बंद था। जिला कारागार से सलमान को लेकर पुलिस पेशी पर लाई थी,जो मौके से फुर्र हो गया। 



No comments: