Jun 12, 2024

अनियंत्रित बालू भरा ट्रक छप्पर पर पलटा, आठ लोगों समेत पूरा परिवार खत्म । पुलिस मौके पर।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उन्नाव मार्ग पर मल्लावां कस्बे के पास खानाबदोश जनजाति के  लोग सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। सूत्रों के अनुसार आज तड़के  कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे अवधेश की झोपड़ी पर पलट गया। उसके नीचे पूरे परिवार के दब जाने से पति-पत्नी व चार बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंच कर बड़ी मशक्कत से जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया उसके बाद बालू हटाया गया। परंतु तब तक लोगों की जान जा चुकी थी इस दुर्घटना में  अवधेश उर्फ बल्ला उम्र 45, उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी उम्र 40, पुत्री सुनैना उम्र 11, लल्ला पांच वर्ष , चार वर्षीय बुद्धू , हीरोइन उम्र 22 इनका पति वर्ष करन 25 वर्ष उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी उम्र 5 की मौत हो चुकी थी। इस भयानक हादसे में परिवार की महज एक बेटी बच गई है। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है।

No comments: