Jan 22, 2024

कैसरगंज: 168वर्ष पुरानी माता राम जानकी प्राचीन मंदिर का आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन नव जीर्णोधार के साथ हुआ भंडारा

168 वर्ष पुरानी प्राचीन काल की मंदिर का नव जीर्णोधार



कैसरगंज बहराइच

तहसील कैसरगंज मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित मांधातापुरवा नेशनल हाईवे के समीप माता राम जानकी प्राचीन मंदिर का आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन नव जिरोधार किया गया यह कैसरगंज कस्बे की बहुत ही पुरानी और प्राचीन काल की मंदिर है जिसमें लोग सैकड़ो साल पहले इसी मंदिर में पूजा अर्चना करते थे यह मंदिर मांधातापुरवा  के अवनीस सिंह निवासी के गांव के पूर्वजों ने इसे बनवाया था तब उस जमाने में यह एक इकलौती मंदिर हुआ करती थी बहुत ही घने जंगल के बीच में यह मंदिर आबाद है लेकिन कई सालों से घने जंगल होने की वजह से इस मंदिर तक लोगों का आना-जाना बंद हो गया था लेकिन गांव के लोगों ने विशेष रूप से इस कार्य को अंजाम दे रहे युवा समाजसेवी अवनीस सिंह की मेहनत से महज़ दो दिन के अंदर नेशनल हाईवे से रास्ता पटवाया गया बिजली लाइट की व्यवस्था की गई लाइट के खंभे लगाए गए और मंदिर की साफ सफाई करके पूरी व्यवस्था की गई आज सोमवार के दिन सुबह से ही राम भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया जिसमें कैसर गंज गांव के लोग काफी भीड़ में एकत्रित हुए और राम भजन सुन प्रसाद भी ग्रहण किया  प्राचीन मंदिर को देखने के लिए  काफी लोगों के भीड़ पूरे दिन भर जमा रही कार्यक्रम संयोजक अवनीश सिंह ने बताया कि इस मंदिर को रंग रोपन का काम अंजाम दिया जाएगा साफ-सफाई की बेहतर किया जाएगा इस मौके पर डॉक्टर एन के सिंह अजय सिंह मुन्ना सिंह प्रदीप यादव पूर्व प्रमुख सूर्य भान सिंह वकील गुलाब सिंह डॉक्टर योगेश सिंह आशीष सिंह सहित कैसरगंज क्षेत्र के सम्मानित लोग काफी संख्या में पहुंचे और इलाके के काफी नागरिकों की भीड़ देखने को मिली।

No comments: