Apr 9, 2023

करनैलगंज:प्रदेश में आचार संहिता लागू,बढ़ी हलचल

गोण्डा - प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव हेतु आचार संहिता लागू हो गई है। फाइनल अधिसूचना के मुताबिक करनैलगंज पिछड़ा वर्ग महिला,गोंडा महिला , नाबबगंज अनारक्षित है। आचार संहिता लागू होने के बाद चुनावी गति विधियां तेज हो गईं है और क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है।

No comments: