Apr 10, 2023

क्रिकेट मैच को लेकर दो गुटों में हुई फायरिंग व,पथराव पथराव से मचा हड़कंप

लखनऊ - प्रदेश के इटावा में क्रिकेट मैच को लेकर दो  पक्षों के बीच तीखी झड़प हो गई। झड़प इतनी बढ़ी कि दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी और जमकर मारपीट हुई,मामला बढ़ता गया और फायरिंग भी शुरू हो हुई। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में क्रिकेट मैच को लेकर दो गुटों में फायरिंग और पथराव से इटावा में हड़कंप मच गया । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जांच करने के लिये पहुंच गए। पथराव और फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पक्ष धार्मिक स्थल पथराव करता दिख रहा है तो दूसरा पक्ष सड़क से पथराव और फायरिंग करता दिख रहा है। पथराव और फायरिंग की घटना को लेकर के कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण सत्यपाल सिंह का कहना है कि रविवार को एक क्रिकेट मैच को लेकर दो समूहों के बीच पथराव की घटना हुई।शनिवार को हुए क्रिकेट मैच की चर्चा के चलते घटना घटी।दो पक्षों में पथराव हुआ था। दोनों पक्षों में पहले भी क्रिकेट टीम के आधार पर मारपीट हो चुकी थी। रविवार की पथराव की घटना को ट्रिगर किया।
एएसपी ने कहा कि कार्रवाई हो चुकी है। अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा। कोई गोली नहीं चलाई गई। एक-दूसरे पर पथराव किया गया,लेकिन किसी को चोट नहीं आई।आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एएसपी सिंह ने कहा कि कुछ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

No comments: