Apr 22, 2023

बाबा बरखंडीनाथ में 11दिवसीय एवं मानस वेदांत सम्मेलन कल से,सैकड़ों वाहनों से निकलेगी भव्य कलश यात्रा

करनैलगंज/गोण्डा -  बरखंडीनाथ मन्दिर में कल से ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ और मानस वेदांत सम्मेलन का आयोजन होगा । उक्त जानकारी देते हुए महंत सुनील पुरी द्वारा बताया गया कि बाबा बरखंडीनाथ धाम, करनैलगंज,गोण्डा में आयोजित 11दिवसीय रूद्रयज्ञ में रविवार दिनांक 30 अप्रैल 2023 जगद्गुरू शंकराचार्य, काशी का भी आगमन हो रहा है। इस दौरान रविवार को बरखंडीनाथ मंदिर से सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी जो कटरा घाट स्थित सरयू पहुंचेगी।यज्ञ के दौरान बुधवार, दिनांक 3 मई, 2023 को पूज्य स्वामी अभयानंद सरस्वती जी का आगमन प्रतावित है। यज्ञ की शुरुआत में रविवार को बाबा बरखंडीनाथ दरबार से एक भव्य कलश यात्रा निकलेगी जो वहां से चलकर पावन माँ सरयू तट कटराघाट पर पहुंचेगी। कलश यात्रा में भक्तों के लिए 100 ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों की व्यवस्था की गई है। यज्ञ का समापन आगामी चार मई को होगा।

No comments: