आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत शाहपुर बाजार निवासी महिला की तहरीर पर पति समेत चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसपुर क्षेत्र के ग्राम शाहपुर निवासिनी शकीना उर्फ कोयला ने पुलिस को तहरीर देखे आरोप लगाया है कि उसकी शादी सकरौर उत्तरी दीन पुरवा निवासी अरमान के साथ हुई थी।शादी में दहेज की मांग पूरी न होने के कारण पति,सास, ससुर व ननद आये दिन पीड़िता को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये मारते पीटते रहते थे तथा प्रताड़ित करके जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिये। आरोप है कि 01 सितम्बर 2022 को सुबह तकरीबन 10 बजे विपक्षीगणो ने पीड़िता को मार पीट कर घर से भगा दिया। तथा ससुरालीजनों ने पीड़िता से कहा कि दहेज में सोने की चैन लेकर आओगी तब तुम्हे इस घर मे रहने दिया जाएगा।पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर ग्राम उत्तरी दीन पुरवा सकरौर निवासी पति अरमान,ससुर निकुल, सास नूरजहाँ एवं ननद झूला के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3/4, 323,504,506 व 498(ऐ) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पति समेत सास,ससुर व ननद के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच उपनिरीक्षक दिनेश राय को सौप दी गयी है।
No comments:
Post a Comment