करनैलगंज/गोण्डा - तहसील क्षेत्र के परसपुर बिकास खण्ड अन्तर्गत बलमत्थर गांव में एक शिक्षामित्र के तीन बच्चों ने कमाल कर दिया है,जिनकी आज चारों तरफ प्रसंशा की जा रही है। बलमत्थर गांव निवासी सुरेंद्र बहादुर सिंह जिनकी धर्मपत्नी बेबी सिंह शिक्षामित्र हैं। इनके तीनों पुत्र-पुत्रियों ने अपनी कठिन परिश्रम की बदौलत अपने परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे जिले और समाज को गौरवान्वित किया है। आपको बता दें कि इनके बड़े पुत्र का चयन CGL-2013 में तथा बड़ी पुत्री का हाल ही में UPPSC-2021(Nursing officer) में हुआ है तथा छोटे पुत्र का UGC NET JRF-2022 इतिहास विषय से क्वालीफाई हुआ है। वर्तमान में सुशांत कुमार सिंह कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी के पद पर तैनात हैं तो पुत्री
सुष्मिता सिंह (नर्सिंग ऑफिसर) UPPSC-2021 (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) मेडिकल कालेज लखनऊ में कार्यरत हैं वहीं तीसरे नम्बर के प्रशांत सिंह UGC-2022 NET JRF
No comments:
Post a Comment