Nov 24, 2022

आमजन की जागरूकता हेतु सड़क सुरक्षा मेले का होगा आयोजन

गोण्डा - उ0प्र0 पुलिस द्वारा नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है । इसी क्रम में जनपद गोण्डा में गांधी पार्क में दिनांक 27.11.2022 दिन रविवार को सुबह प्रातः 10:00 बजे से सड़क सुरक्षा मेला का आयोजन किया जा रहा है । इस मेले में पोस्टर पेंटिग, क्विज, स्लोगन व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिताओं का विषय यातायात प्रबन्ध एवं सड़क सुरक्षा होगी तथा जनपद गोण्डा में किसी भी स्तर में किसी भी विद्यालय / महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र / छात्रायें अपने विद्यालय के परिचय पत्र के साथ भाग ले सकते है । विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा । अतः आपसे अनुरोध है कि इच्छुक / योग्य छात्र / छात्राओं को समय से सड़क सुरक्षा मेले में प्रतिभाग करने हेतु सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें । मेला / प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु कोई वाहन सुविधा या किराया भत्ता देय नही है। 12 वीं तक के छात्र आवश्यकतानुसार अपने अध्यापक / अभिभावकों के साथ आ सकते है । सड़क सुरक्षा मेले में अन्य कार्यक्रमों के साथ वाहन चालकों के लिये विजन / हेल्थ चेकअप भी कराया जायेगा ।

No comments: