बहराइच -आज सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की ओर से जिलाधिकारी बहराइच श्री डॉ दिनेश चन्द्र को राष्ट्रीय स्तर के सेनानियों एवं उत्तराधिकारियों के कार्यक्रम "स्मारिका विमोचन" में यथोचित सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। ऐसे अवसर पर सेनानी उत्तराधिकारियों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और स्मारिका भेंट की गई, इसी दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच को भी प्रतीक चिन्ह और स्मारिका भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने अपने पूर्वजों के त्याग और बलिदान पर आधारित जो गौरव गाथा इस स्मारिका के माध्यम से प्रकाशित की है, वह प्रशंसनीय है,इस साहित्य के माध्यम से भावी पीढ़ी आजादी के दीवानों के पराक्रम को सहेजने का काम करेंगी। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से इस महान आयोजन में जिलाधिकारी बहराइच और प्रशासन ने सकारात्मक भूमिका निभाई है वह सराहना योग्य है।इस अवसर पर संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री कर्मवीर सिंह एड, आदित्य भान सिंह महामंत्री, रमेश कुमार मिश्र मंत्री जिला स्वतंत्रता
रमेश कुमार मिश्र, मंत्री जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद बहराइच

No comments:
Post a Comment