Nov 24, 2022

आज खुले रहेंगे समस्त विद्यालय, बन्द पाये जाने पर होगी कार्यवाही......खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा

आज खुले रहेंगे समस्त विद्यालय, बन्द पाये जाने पर होगी कार्यवाही......खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय आज दिनाँक 24 नवम्बर 2022 को पूर्व की भांति खोले जाएंगे तथा पठन पाठन का कार्य किया जायेगा।उक्त आदेश को जारी करते हुये परसपुर की खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने दिया।उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पूर्व में आदेशित की गई 24 नवम्बर की छुट्टी को रद्द करते हुये 28 नवम्बर 2022 को गुरु तेग बहादुर सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर अवकाश रहने की घोषणा की है।अतैव शिक्षा क्षेत्र परसपुर के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक  विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक संकुल को लिखित पत्र व सोशल मीडिया के जरिये अवगत कराया जाता है कि शासन द्वारा दिनांक 24/11/2022 को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर घोषित अवकाश की तिथि परिवर्तित करते हुए दिनांक 28/11/2022 को अवकाश घोषित किया गया है। 
 अतः उक्त आदेश के अनुपालन में विकास खण्ड के समस्त विद्यालय कल दिनांक 24/11/2022 को खुले रहेंगे तथा शिक्षण कार्य किया जाएगा। कोई विद्यालय बन्द रहने/पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

No comments: