आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटैला निवासी नसरुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रास्ता अवरुद्ध करने के मामले को लेकर विपक्षीगण ने एकराय होकर पीड़ित को भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुये लाठी डण्डा से मारने लगे।हल्ला गुहार सुनकर बीच बचाव कराने पहुँचे गांव के ही पट्टीदार जावेद खान,महमूद खान,व दोस्त अमीर खान सहित अरमान खान की भी पिटाई कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दिया।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कटैला निवासी अकसीर, तैसिफ,अबू बकर व सद्दाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष के कटैला निवासी हजरत अली की द्वारा दी गयी तहरीरके आधार पर उसीके गाँव के मोहय्यदीन, रईश खान,कादिर खान महमूद खान के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर उसी गाँव के आठ व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट मामले की विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच उपनिरीक्षक दीवान चन्द्र रावत को सौप दी गयी है।
No comments:
Post a Comment