Nov 23, 2022

नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आम जनमानस को यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित करते हुए जागरुक

छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया।

बहराइच- यातायात माह नवंबर के दृष्टिगत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण  में यातायात जागरुकता अभियान के अन्तर्गत पायनियर ग्रुप आफ स्कूल  में  कुंवर ज्ञानन्जय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर , ओमप्रकाश सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन,महेश कुमार वर्मा यात्री कर परिवहन अधिकारी,  जयप्रकाश सिंह निरीक्षक यातायात,  शशीकान्त कौल उ0नि0 यातायात द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आम जनमानस को यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित करते हुए जागरुक किया गया  व ट्रैक्टर - ट्रालीयों , पिकअप , मैक्स व अन्य कमर्शियल गाड़ियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया व इसके अतिरिक्त वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा कुल 155 वाहनों से 315000/- रुपए का चालान किया गया व अवैध टैक्सी/बस स्टैंड बना कर वाहनों का संचालन न करने हेतु अपील किया गया व दो पहिया वाहन चालकों को सदैव हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु व वाहन संचालन करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया । आम जनमानस को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने हेतु जागरुक किया गया ।

No comments: