![]() |
बहराइच। जिला चिकित्सालय के निकट स्थित हिंदुस्तान चाइल्ड हॉस्पिटल में शहर के दरगाह क्षेत्र निवासी मासूम का कई दिनों से इलाज चल रहा था। बुधवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर परिवार के लोगों को मासूम की हालत खराब होने की बात कहकर लखनऊ रेफर कर दिया। दूसरे डॉक्टर ने बालक के मौत की बात कही। इस पर हंगामा शुरू हो गया। अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष पहुंच गए। हंगामे की सूचना पाकर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कार्यवाई का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया।मृत मासूम के चाचा ने हॉस्पिटल के संचालक समेत छह लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला सालारगंज निवासी मोहम्मद अजान ( दो माह) पुत्र रेहान की तबियत खराब थी। जिस पर उसे जिला अस्पताल के निकट स्थित हिंदुस्तान चाइल्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पिता मोहम्मद रेहान ने बताया कि चार दिन से इलाज चल रहा था। जिसका चार्ज प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लिया जा रहा था।बुधवार रात 10 बजे के आसपास मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि डॉक्टर उसे लखनऊ रेफर कर रहे थे। तभी परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सभी डॉक्टर और स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मोहल्ले के लोग काफी संख्या में पहुंच कर कार्यवाई की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पाकर कोतवाली नगर, देहात और दरगाह थाने की पुलिस आ गई।पुलिस ने सभी को समझाकर मामला शांत कराया। सुबह मृतक मासूम के चाचा ने कोतवाली नगर में तहरीर दी। साथ ही अस्पताल संचालक डॉक्टर गयास, डॉक्टर फहीम, मैनेजर और स्टॉफ के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की। कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।मंगलवार को भी एक मासूम की हुई मौतहिंदुस्तान हॉस्पिटल में मंगलवार को दरगाह निवासी सोनी पत्नी मोहम्मद इलियास के छह दिन के मासूम बेटे की मौत हो गई। उसके परिवार के लोग भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग कोतवाल से की।इलाज के बजाए डांस करते हैं कर्मीअस्पताल में हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि अस्पताल में अप्रशिक्षित स्टॉफ को रखा गया है। सभी मासूमों का इलाज करने के बजाए डांस और मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। उन्हे सिर्फ पैसे से प्यार है।

No comments:
Post a Comment