Oct 2, 2022

तीन जान जाने के बाद भी नहीं चेत रहा बिजली विभाग

करनैलगंज/गोंडा- अभी हाल में ही कोंचा कासिमपुर में घटित बिजली के तार से करंट के चपेट में आने से तीन व्यक्तियों को अपनी जान गवांनी पड़ी थी उसके बाद भी बिजली विभाग अपनी लापरवाही का सुबूत दे रहा जिसका उदाहरण मोहल्ला गाड़ी बाज़ार में देखने को मिल रहा, नगर के गाड़ी बाज़ार मोहल्ले में रज़ा ट्रांसपोर्ट के पास विगत डेढ़ बरस से खाली विद्युत पोल लगा हुआ है जिसे बिजली के तारों के जाल को हटाने के उद्देश्य से लगाया गया था लेकिन उस पर विभाग द्वारा कोई भी कार्य डेढ़ बरस से नहीं हुआ है बरिश के दिनों में करंट उतरने की सम्भावना ज़्यादा रहती हैं और कई बार जानवर भी करंट के चपेट में आ चुके हैं इसके बाद भी लापरवाही देखने को मिल रही, वहीं आगे चलें तो राजेश गुप्ता के मकान के पास गली में तारों का जंजाल पूरी तरह से फैला हुआ है जो हादसे को दावत दे रहा जहाँ प्रतिदिन गली से जनमानस का अवागमन होता है फिर भी विभाग द्वारा इसे पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है।

No comments: