इन चार ब्लॉक विक्रमजोत, हर्रैया, कप्तानगंज, सल्टौआ गोपालपुर में विकास कार्य की धीमी प्रगति और पिछड़ापन क्षेत्र होने के कारण शासन द्वारा इन्हें आकांक्षी विकासखंड के रूप में चयनित किया गया है। पिछले सप्ताह इन सभी चारों ब्लॉकों में शासन की ओर से शोधार्थियों की तैनाती कर दी गई है। इन्हें सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर लाने का निर्देश दिया गया है।
ब्लॉक को आकांक्षी योजना के तहत चयनित होने पर अधिकारियों की मानीटरिंग बराबर होती रहेगी। इनके सामाजिक आर्थिक सुधार के लिए विशिष्ट प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के विविध मानकों पर इन आकांक्षात्मक ब्लॉकों के समग्र विकास के प्रयास किए जाएं। विकास इंडिकेटर में बीसी सखी, ग्राम सचिवालय, अमृत सरोवर जैसे दूरगामी परिणामदायक प्रयासों को भी सम्मिलित किया जाए।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment