Oct 3, 2022

प्रोफेसर बीरेंद्र गोस्वामी की द्वितीय पुण्यतिथि पर भावुक हुए लोग

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हरौरा निवासी स्व.प्रोफेसर भाजपा नेता डॉ बीरेंद्र कुमार गोस्वामी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके परिजन व सहयोगी भावुक हो उठे। कुम्हरौरा स्थितउनके निवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पुष्प करने के दौरान उनकी प्रतिमा देखकर लोग अपना आंसू नहीं रोक सके। सोमवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके तीनों पुत्र एवं उनके अनुज डॉक्टर ऐ के गोस्वामी, डॉक्टर के एम गोस्वामी ने उन्हें स्मरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया। सरल स्वभाव के धनी रहे स्व.गोस्वामी के शुभचिंतकों में , अवधेश सिंह नेता, त्रिलोकी तिवारी,धर्मेंद्र मिश्रा ,उनके बेहद करीबी मैन बहादुर सिंह, रामजीलाल मोदनवाल पूर्व चेयरमैन,रामप्रकाश बाबा, पुजारी बाबा त्थत भैरो बाबा महंत द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर चर्चा की गई। इस दौरान भारी संख्या में गांव के लोगो ने पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

No comments: